बरेली, मई 29 -- रेल पटरी पर मरम्मत कार्यों के चलते इन दिनों ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई हैं। बुधवार को सहरसा गरीबरथ स्पेशल समेत कई ट्रेनों ने घंटों इंतजार कराया। यात्री रात तक परेशान हुए। ट्रेनों के समय पर न आने के चलते काफी संख्या में यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये। रिफंड लेकर वापस लौट गये। बुधवार को (05194) छपरा स्पेशल 4.00 घंटा, (03222) राजगीर स्पेशल 4.20 घंटा, (05578) सहरसा गरीबरथ 10.00 घंटा, (04214) अयोध्या स्पेशल 3.50 घंटा, (04618) सहरसा स्पेशल 9.50 घंटा, (14618) पुर्णिया कोर्ट जनसेवा 4.00 घंटा, (54075) दिल्ली-चंदौसी 1.30 घंटा विलंब से पहुंची। सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों का कहना है, इन दिनों रेल ट्रैक पर छोटे-छोटे ब्लॉक हर सेक्शन में हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। दो सप्ता...