कानपुर, नवम्बर 21 -- कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित स्पेशल ओलंपिक राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने तीन पदक अपने नाम किए। जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के निहाल अहमद ने स्वर्ण पदक जबकि जूनियर बालिका वर्ग में कानपुर की मिज़ना अली ने रजत पदक अपने नाम किया। सीनियर बालक टीम में कृष्णा अग्रवाल (कानपुर), पवन राज सिंह (गाजियाबाद), मृत्युंजय कुमार (लखनऊ), साहिल (इटावा) और आर्यन यादव (इटावा) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मालिका नड्डा और उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, संयुक्त अधिशासी अधिकारी कल्लूल हजारि...