देवघर, फरवरी 20 -- देवघर। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी कोषांग के डॉ. मनोज कुमार गुपता ने गुरुवार को स्पेशल एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) स्क्रीनिंग ड्राइव का शुरुआत किया। यह अभियान 20 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2025 तक चलेगा । स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं एनयूएचएम (राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग को सुनिश्चित किया जाएगा । यह स्क्रीनिंग अभियान स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ गंभीर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज़ (एनसीडी) के मामलों की पहचान करने में मदद करेगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य समय पर जांच कर मरीजों का शीघ्र उपचार करना है, ताकि विभिन्न गं...