प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के प्रति विद्यालयों को अधिक समावेशी एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के लिए समावेशी शिक्षा विषय पर जनपद स्तरीय तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का उद्घाटन बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसए अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञानशाला की प्रवक्ता रेनू सिंह ने किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पांडे ने बताया कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ज्ञानेश्वर एवं दिनेश कुमार जिले के कुल 48 स्पेशल एजुकेटर्स को प्रशिक्षण देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...