गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रेन हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक के अलावा सड़क हादसे में घायल मरीजों के दिमाग में सूजन हो जाती है। इससे दिमाग पर दबाव बढ़ जाता है और मरीज कोमा में जा सकता है। दिमाग के दबाव को मापने के लिए विशेष प्रकार का अल्ट्रासाउंड है, जिसे टीसीडी कहते हैं। यह जानकारी न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने दी। वह रविवार को क्रिटिकॉन में ब्रेन हेमरेज के मरीजों में दिमागी दबाव पर व्याख्यान दे रहे थे। डॉ. सौरभ ने कहा कि दिमाग के अंदर सूजन या रक्तस्राव होने पर मस्तिष्क के दूसरे हिस्से पर दबाव बढ़ने लगता है। यह मरीज के रक्तचाप समेत दूसरे आंतरिक क्रियाओं पर प्रभाव डालता है। इस दबाव को मापने का एक तरीका बगैर सर्जरी के भी है। इसे नॉन इनवेसिव तकनीक कहते हैं। इसमें टीसीडी के जरिए दिमागी दबाव नापा जाता है। इसे ट्रांस क्रेन...