बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। शनिवार को भी ट्रेनों के लिए ब्लॉक मुसीबत बने। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं पहुंचीं। यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। 6-6 घंटा की देरी से ट्रेनें बरेली जंक्शन पहुंचीं। शाम तक 77 लोगों ने ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते टिकट कैंसिल कराये। स्पेशल ट्रेनें अधिक प्रभावित रहीं। रेलवे के अनुसार, शनिवार को 04015 आनंदविहार स्पेशल 3.30 घंटा देरी से शाम को 16:18 बजे जंक्शन पहुंची। 02534 सहारनपुर स्पेशल एक घंटा, 04830 जोधपुर स्पेशल 6.00 घंटा, 04503 चंडीगढ़ स्पेशल चार घंटा, 04021 नई दिल्ली स्पेशल 1.30 देरी से 17:18 बजे शाम को पहुंची। 03224 राजगीर स्पेशल 3.15 घंटा और 15910 डिबरुगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 2.15 घंटा विलंब से आई। पूरे दिन यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...