धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने स्नातक सत्र-2025-26 में नियमित और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए स्पेशल ड्राइव (राउंड-दो) शुरू करने का निर्णय लिया है। यह अवसर उन छात्रों के लिए है जिनका नाम चयन सूची में आया था, लेकिन किसी कारणवश वे नामांकन नहीं करा सके। विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को 13 अक्तूबर तक अपने संबंधित महाविद्यालय में आवेदन जमा करने का मौका दिया है। अबतक यूजी में लगभग 24 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है। 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों की करीब 50 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं। विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों से कम आवेदन आने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय को अपने स्तर से नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। अधिक आवेदन आने की स्थिति में 14 अक्त...