मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता 2024-25 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई। इसमें मुजफ्फरनगर व शामली के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डायट संजय कुमार रस्तोगी तथा वरिष्ठ प्रवक्ता विश्वदीपक त्रिपाठी ने सरस्वती मां के सम्मुख पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्तर पर अनिरूद्ध सिंह ने प्रथम स्थान, रचित पंवार ने द्वितीय स्थान, नैन्सी कुमारी, हाजरा बतुल ने तृतीय स्थान, राशि ने चतुर्थ स्थान, पायल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। जनपद मुजफ्फरनगर से उच्च प्राथमिक स्तर पर तनु ने प्रथम स्थान, जैनब ने द्वितीय स्थान, अलीशा, अगम कौशिक, रूकमणी, आयशा ने तृतीय स्थान...