सहारनपुर, नवम्बर 18 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में मंगलवार को वर्ष 2025-26 की स्पेल-बी प्रतियोगिता का उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक रेखा सुमन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राथमिक स्तर पर शौर्य और उच्च प्राथमिक स्तर पर इशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन देने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी आरती ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों से प्रत्येक तीन-तीन छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे। प्राथमिक स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी खुर्द के शौर्य ने प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय फतेपुर कलां नागल के अभय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बलियाखेड़ी के अरसला तृतीय स्थान पर रह...