बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। शहर के डायट परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय 'स्पेल बी' प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक बिसौली के छात्र आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय भुण्डी के छात्र जितेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान पाकर जिला विजेता का खिताब अपने नाम किया। द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दियोरिया असगुना की छात्रा आंशिका पाल रहीं। डायट के प्राचार्य गिरिजेश कुमार और वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश कुमार ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...