रामपुर, सितम्बर 17 -- सोमवार को नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के बीच स्पेल-बी और श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईओ अशोक कुमार ने प्रतियोगिताओं का निर्देशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों में किया गया। कंपोजिट उच्च प्राथमिक वर्ग में शाहपुर देव के आशीष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में अनवा गांव की सलौनी अव्वल रही।कंपोजिट प्राथमिक वर्ग में सोहना स्कूल के दीपू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में पीएस मडैयान बदे के मोहम्मद उवेश प्रथम रहे। प्रतियोगिता के समापन पर राजकीय इण्टर कालेज के प्राचार्य देवेश सिंह, एसआरजी प्रदीप भटनागर, एआरपी आलोक मिश्रा, श्वेता दुहन ने पहले तीन स्थानों पर रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुभाष पाण्डेय, अफजाल अहमद, ...