हमीरपुर, नवम्बर 29 -- मुस्करा, संवाददाता। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया था। लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से मौत हो गई। इससे मृतक के घर कोहराम मच गया। शव का उरई पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। थानाक्षेत्र के गहरौली गांव निवासी मदनचंद्र कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे उसका 26 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र उर्फ शैलू अपनी मां के साथ मुश्ताक की चक्की में तेल पिरवाने गया हुआ था। तेल पिराई के समय खली निकालते समय शैलेंद्र का हाथ स्पेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसका दाहिना हाथ धड़ से अलग हो गया। नजारा देखकर शैलेंद्र की मां गश खाकर गिर पड़ी। आनन-फानन में शैलेंद्र को ई-रिक्शे में लादकर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने...