लातेहार, जुलाई 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के ऑडिटोरियम में शनिवार को स्पेलबी क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया -बहन शामिल हुए । यह प्रतियोगिता भैया बहनों को पांच समूहों यमुना ,गोदावरी झेलम ,नर्मदा एवं दामोदर में बांटकर संपन्न किया गया। प्रथम स्थान कक्षा अष्टम के रिशु रंजन व श्रेया गुप्ता का मिला। द्वितीय स्थान कक्षा सप्तम के यश गुप्ता एवं रुचि राज, वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा षष्ठ के आरुषि राज एवं अर्णव श्रेय रहे। इनके अतिरिक्त कक्षा नवम के तन्मय गुप्ता, ऋषि कुमार , यशस्वी पांडे एवं कक्षा दशम के स्वास्तिक सजग व रोशनी कुमारी ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्विज मास्टर की भूमिक...