भुवनेश्वर, फरवरी 15 -- स्पेन ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत को एफआईएच पुरूष प्रो लीग मैच में शनिवार को 3-1 से हरा दिया। सत्र के पहले प्रो लीग मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। स्पेन के लिये बोर्जा लाकाले (28वां मिनट), इग्नाशियो कोबोस (38वां) और ब्रूनो अविला (56वां मिनट) ने गोल दागे । भारत के लिये एकमात्र गोल 25वें मिनट में सुखजीत सिंह ने किया। पहला क्वार्टर एक दूसरे की ताकत को आजमाने का रहा । अभिषेक ने एक मौका ललित उपाध्याय के लिये बनाया लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम कोई हमला नहीं बोल सकी। यह भी पढ़ें- ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 यानिक ने स्वीकर किया 3 महीने का बैन दूसरी ओर भारतीय गोलकीपर कृशन बहादुर को भी पहले क्वार्टर में मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि स्पेनिश खिलाड़ियों के शॉ...