नई दिल्ली, जून 9 -- पुर्तगाल ने सोमवार को जर्मनी के म्यूनिख में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर नेशंस लीग का खिताब जीता। फाइनल जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और रोते हुए नजर आए। पुर्तगाल ने एलियांज एरेना में रोमांचक फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में यूरो चैंपियन को हराकर अपना दूसरा नेशंस लीग खिताब जीता। मैच जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने करियर को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है। रोनाल्डो ने गोल करके मैच में पुर्तगाल को बराबरी पर लाया। जिसके कारण मैच एक्सट्रा टाइम में गया। स्पेन की टीम फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में दमदार प्रदर्शन किया और स्पेन को हराया। फाइनल में रोनाल्डो का गोल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 138वां गोल था। इस गोल के साथ ही उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल म...