दरभंगा, नवम्बर 19 -- दरभंगा। दरभंगा निवासी संजीव झा का चयन स्पेन के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ऑफ द कैनेरी आइसलैंड्स (आईएसी) में हुआ है। इसके लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनियाभर के छात्र-छात्राओं के साथ संजीव ने भी परीक्षा दी थी। संजीव की बहन प्रियंका झा ने कहा कि इस कोर्स के लिए एक ही सीट रिक्त थी। प्रथम स्थान लाने पर संजीव का चयन इस कोर्स में पीएचडी के लिए किया गया है। संजीव को चार साल के इस कोर्स के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की फेलोशिप, यात्रा भत्ता और स्पेन में रहने की पूरी सुविधा मिलेगी। यह पूरा प्रोजेक्ट यूरोपियन यूनियन और स्पेन सरकार की ओर से वित्त प्रदत्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...