लखनऊ, नवम्बर 19 -- मैनपुरी के भांवत गांव ने स्पेन से आए विदेशी मेहमानों को ग्रामीण जीवन की वास्तविक झलक दिखा दी। ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत हुए इस दौरे में अतिथि (फेरेस मरीन सैंड्रा, लूर्देस गिराल्डो रोड्रिग्ज और सिंतिया बेलन बोनीनो) ने उत्तर प्रदेश के बदलते ग्रामीण परिवेश, स्थानीय संस्कृति और कृषि व्यवस्था को समझा। गांव के प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने उन्हें गांव का भ्रमण कराया। स्थानीय परिवारों से मिलवाया और पीढ़ियों से संरक्षित पारंपरिक कला और शिल्प परंपराओं से परिचित कराया। इस अनुभव ने विदेशी मेहमानों को ग्रामीण समुदाय की आत्मीयता, सहजता और सांस्कृतिक समृद्धि का नजदीक से अहसास कराया। उन्होंने पारंपरिक बिलौना विधि से माखन बनाना सीखा। मिट्टी के बर्तन बनाने का काम देखा। सिंघाड़ा खेती का अवलोकन किया और प्रसिद्ध प्राचीन जखदर महादेव मंदिर भी...