रामपुर, जुलाई 3 -- प्रसिद्ध स्पेनिश ओपेरा गायिका प्रोफेसर हुइलिंग जहु जल्द ही रामपुर में अपनी प्रस्तुति देंगी। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और भारत में स्पेन के राजदूत युआन एंटोनियों पुयोल की मुलाकात में यह निर्णय लिया गया। दोनों के बीच हुई बातचीत में गायिका भी मौजूद रहीं। नवेद मियां ने बताया कि वह जर्मनी में एलिसा-मेयर वोकल प्रतियोगिता और टिमेंडॉर्फर स्ट्रैंड म्यूजिक फेस्टिवल गायन प्रतियोगिता, जापान में नागासाकी संगीत प्रतियोगिता की विजेता रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...