मुंगेर, अक्टूबर 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के पहाड़पुर स्थित स्पीड स्कूल ऑफ एजुकेशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न रंगों से आकर्षक व मनमोहक रंगोली बनाई। छात्राओं ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों पर सुंदर आकृतियां उकेरीं। जिसमें ग्रीन हाउस की शिक्षिका सोनी कुमारी के नेतृत्व में प्रथम स्थान, जूही कुमारी की टीम को द्वितीय, सुरूचि कुमारी की टीम को तृतीय और मिंटी कुमारी की टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। आयोजन का संचालन विद्यालय प्रबंध निदेशक उजित कुमार कर रहे थे। विद्यालय के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक एवं मान...