किशनगंज, सितम्बर 2 -- किशनगंज, संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज बच्चों की शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत लाभकारी खेल है, क्योंकि यह उनकी चिंतन-मनन क्षमता, तर्कशक्ति और धैर्य जैसे गुणों में उल्लेखनीय वृद्धि करता है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता तीन विभागों में संपन्न कराई गई। संयुक्त सचिव, शतरं...