महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देशन में यातायात पुलिस ने फरेंदा-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर विशेष अभियान चलाकर ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने स्पीड रडार गन की मदद से तेज रफ्तार में दौड़ रहे वाहनों को रोका और चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। नियम विरुद्ध पाए गए कुल 11 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें छह छोटे वाहन और एक बस ओवरस्पीड में पकड़ी गई। इसके साथ ही यातायात पुलिस प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कस्बा फरेंदा क्षेत्र में स्कूली बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई। पुलिस ने सभी चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और बसों में सुरक्...