घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया, संवाददाता। निर्माणाधीन चाकुलिया-मटिहाना मुख्य मार्ग पर सड़क से स्पीड ब्रेकर हटाने की बार-बार मांग करने के बावजूद विभाग एवं संवेदक द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज लोगों ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह कालापत्थर पंचायत के मुखिया शिवचरण हांसदा के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने संवेदक के प्रतिनिधि से स्पष्ट कहा कि जब तक अवैध तरीके से बनाए गए अनाधिकृत स्पीड ब्रेकर को नहीं हटाया जाता तब तक निर्माण कार्य शुरू होने नहीं दिया जाएगा। किस संबंध में ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग घाटशिला द्वारा जारी एक पत्र (ज्ञापांक 59, दिनांक 1 अगस्त 2025) का हवाला देते हुए कहा कि इसमें विभाग के सहायक अभियंता द्वारा अवैध स्पीड ब्रेकर बनाने पर पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया गया है।...