रामपुर, मई 18 -- केमरी मार्ग में स्पीड ब्रेकर के कारण चार वाहन आगे-पीछे से आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक मासूम सहित नौं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शनिवार की दोपहर थाना मीरगंज निवासी अतीक अहमद व अबरार बाइक द्वारा बाग में डालने वाली दवा लेने हेतु बाइक द्वारा आ रहे थे। जबकि डिबडिबा गांव निवासी हरजिंदर सिंह अपनी स्कूटी से केमरी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच केमरी-मिलक मार्ग स्थित गांव धावनी हसनपुर के निकट मार्ग में मौजूद स्पीड ब्रेकरों पर दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। साथ ही इन वाहनों के पीछे चल रही दो अन्य बाइक भी इस हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में चारों वाहनों पर सवार नौं लोग गंभीर रूप से घायल हो...