बागपत, दिसम्बर 17 -- चांदीनगर। खट्टा प्रहलादपुर गांव में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांग के जल्द पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पांची से बागपत तक मार्ग निर्माण होने के बाद मार्ग पर हादसे बढ़ने लगे है। खट्टा प्रहलादपुर गांव से होकर गुजर रहे मार्ग पर रोजाना दुर्घटना होती रहती है। गांव के ही राजू और नरेश ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो माह में दो लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो चुके है। हादसों का कारण वाहनों की ओवर स्पीड रहती है। ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए उच्च अधिकारियों से गांव से होकर गुजर रहे मार्ग पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। जिससे हादसों पर अंकुश लग सके। प्रदर्शन करने वालों में राजू प्रधान, डॉ. नरेश, मनोज, नितिन, भूरे, र...