संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- लौहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियवां-टेमा रहमत मार्ग के चिउटना के समीप मोड़ पर रविवार को स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया। स्पीड ब्रेकर बनने से लोगों ने खुशी व्यक्त की। चौराहे से कुछ दूर पर एक मोड़ दुर्घटना बहुल क्षेत्र बन गया था। हर पखवारे दुर्घटना से सड़क लाल होती थी। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर बनवा दिया। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य गौहर अली खान ने बताया चिउटना चौराहे से 200 मीटर दूर एक मोड़ है। उस मोड़ पर वर्ष भर में आधा दर्जन मार्ग दुर्घटना हो चुकी है। इसमें 6 लोग की मौत हो चुकी है जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए जिला पंचायत ...