कोडरमा, नवम्बर 4 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम इलाके की सीमा पर स्थित गुडि़यो के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के तुर्कबाद निवासी 30 वर्षीय सोनी देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह झुमरीतिलैया से पति और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने घर तुर्कबाद लौट रही थी। इसी दौरान बाइक चला रहे महिला के पति को स्पीड ब्रेकर का पता नहीं चला और बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल कोडरमा लाया, जहां देर शाम महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दोनों बच्चों को भी मामूली चोट आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...