अमरोहा, नवम्बर 5 -- हसनपुर। अमरोहा मार्ग पर ब्रेकर से बाइक फिसलने से बरेली में तैनात सिपाही घायल हो गया। सिपाही ड्यूटी से घर लौट रहा था। सीएचसी में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव कसाईपुरा निवासी अवधेश कुमार पुत्र गंगाधर सिपाही के पद पर बरेली में तैनात है। मंगलवार शाम वह बाइक के द्वारा बरेली से घर लौट रहा था। जैसे ही अमरोहा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव में बाइक पहुंची कि स्पीड ब्रेकर पर फिसल गई। अवधेश बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार किया गया है। इस मामले में अभी किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...