सहारनपुर, मई 31 -- अचानक स्पीड ब्रेकर पर बाईक उछल जाने से बाईक पर बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। डॉयल 112 ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। नगर के देवबंद मार्ग निवासी अनिल पांचाल पुत्र सोमपाल पांचाल बुधवार की शाम करीब चार बजे अपनी पत्नी मंजू तथा बेटी नैना को बाईक पर लेकर ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह जड़ौदा पांडा गांव के समीप पहुंचे तो सड़क पर अचानक स्पीड ब्रेकर आ जाने से उनकी बाईक उछल गई। जिससे संतुलन बिगड़ने से बाईक पर बैठी उनकी पत्नी अंजू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। डायल 112 की मदद से घायल अंजू को नानौता सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...