संभल, नवम्बर 17 -- संभल-चन्दौसी रोड स्थित कस्बा नरौली में रविवार को स्पीड ब्रेकर पर टेंपो से उछलकर सड़क पर मां और मासूम बेटा गिर गए। हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में मासूम को नरौली सीएससी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन टेंपो से ही बच्चे को चन्दौसी के निजी अस्पताल लेकर आए, यहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर बनियाठेर पुलिस भी पहुंच गई। उधर मौका पाकर टेंपो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव कन्हैया नगला निवासी इसरार रविवार को अपनी पत्नी सबीना, बेटी खुशनूर, भापनूर और डेढ़ वर्षीय बेटे अनस के साथ संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर अपनी ससुराल से लेकर आ रहा था। वह परि...