अमरोहा, मई 6 -- संभल मार्ग पर अल अमीन अब्दुल्ला कालेज के पास स्पीड ब्रेकर व गति संकेतक लगाने की मांग को लेकर कई स्कूलों के शिक्षकों और प्रबंधन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आशंका जताई कि तेज गति वाहनों की वजह से स्कूली बच्चों संग किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के गोल्डन पेटल इंटरनेशनल स्कूल, सरदार बेगम मेमोरियल पीजी कालेज, अल अमीन अब्दुल्ला इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्ला कॉलोनी के स्टाफ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मार्ग पर अब्दुल्ला कालोनी के नजदीक कई स्कूल पड़ते हैं। इन स्कूलों में कई सौ बच्चे पढ़ते हैं। कहा कि संभल मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन आते-जाते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों नर्सरी संचालक व सैलून संचालक की मौत भी यहां हादसे में हो चुकी है। ढक्का निवासी...