गोरखपुर, जुलाई 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मंगलवार की रात रामगढ़झील में दो स्पीड मोटर बोट की आपस में टक्कर से दम्पति और उनका बेटे के घायल होने की वारदात को जीडीए ने गंभीरता से लिया है। उसने दोनों ही फर्म का स्पीड बोट का संचालन ठप करा दिया है। संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है । यह भी पूछा कि अनुबंध की शर्तों और सुरक्षा मानकों के विपरीत बोट का संचालन करने पर क्यों न उनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाए। मंगलवार की रात आठ बजे क्रूज के पास प्लेटफार्म नंबर 05 से संचालित तेज रफ्तार बोट ने प्लेटफार्म नंबर 06 से चल रही स्पीड बोट को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में दोनों बोट के तकरीबन 13 लोग पानी में गिर गए। हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे पहले भी प्लेटफार्म नंबर 05 से संचालित होने वाली स्पीड बोट की त...