पौड़ी, अक्टूबर 9 -- डाक विभाग ने अब एमपीसीएम (मल्टी पर्पज काउंटर मशीन) काउंटरों की समयसीमा में बड़ा बदलाव किया है। जिससे स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग के कार्य का दायरा बढ़ गया है। जिला मुख्यालय पौड़ी, नगर निगम कोटद्वार व कैंट क्षेत्र लैंसडौन में अब सुबह नौ बजे से रात 8 बजे तक उक्त दोनों सेवाओं का लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं। डाक अधीक्षक पौड़ी ने नए बदलाव को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। डाक विभाग ने डाक सेवाओं को विस्तार दिए जाने की दिशा में नई पहल की है। जिले के 30 से अधिक डाकघरों में अब एमपीसीएम (मल्टी पर्पज काउंटर मशीन) काउंटरों की समयसीमा बढ़ा दी है। जिससे उपभोक्ता स्पीड पोस्ट व पार्सल बुकिंग सेवा को और विस्तार मिल गया है। साथ ही डाक टिकट खरीद, राजस्व टिकट खरीद सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर...