नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारतीय डाक जल्द ही 24 घंटे और 48 घंटे में स्पीड पोस्ट डिलीवरी सेवा शुरू करने जा रही है। छह राज्यों में चल रहा ट्रायल अब अंतिम दौर में है। पहले चरण के ट्रायल के बाद मिली खामियों को दूर कर लिया गया है। अब दूसरे चरण का ट्रायल अंतिम दौर में है, जो जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद 10 जनवरी तक सेवा शुरू करने की तिथि निर्धारित की जाएगी। संभावना है कि जनवरी अंत तक सेवा शुरू होगी। अभी तक स्पीड पोस्ट की डिलिवरी तीन से पांच दिनों में की जाती है। कई परिस्थिति में डिलीवरी का समय इससे भी अधिक होता है लेकिन अब डाक विभाग दो नई सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसमें यह गारंटी दी जाएगी कि डिलीवरी 24 घंटे और 48 घंटे के अंदर दी जाएगी। शुरुआत में यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में शुरू होगी। इन्...