फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- गूगल पर हेल्प लाइन नंबर को सर्च करना भी नुकसानदेह हो सकता है। स्पीड पोस्ट न पहुंचने पर एक व्यक्ति ने जब स्पीड पोस्ट के संबंध में जानकारी करने के लिए गूगल से हेल्प लाइन नंबर लिया तो उस नंबर पर किए गए कॉल ने उसे साइबर ठगों के चक्कर में फंसा दिया।ठगों ने स्पीड पोस्ट की जानकारी देने के नाम पर पीड़ित का मोबाइल हैक कर खाते से 8.49 लाख रुपये निकाल लिए। भक्तिगढ़ी टूंडला निवासी सुभाष चंद्रा ने एक स्पीड पोस्ट किया था, लेकिन वह स्पीड पोस्ट 15 दिन में भी नहीं पहुंचा तो इसके बाद वह स्पीड पोस्ट की जानकारी करने का प्रयास करने लगे। गूगल पर हेल्पलाइन का नंबर सर्च किया। गूगल पर मिले एक नंबर पर कॉल की तो दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को स्पीड कोरियर से बताया तथा स्पीड पोस्ट की सही स्थिति की जानकारी के लिए आधार नंबर, बैंक डिटेल ए...