रांची, दिसम्बर 2 -- डाक विभाग की पारंपरिक सेवा के प्रति लोगों की रुचि तेजी से घट रही है। आलम यह है कि झारखंड डाक परिमंडल के आंकड़ों के अनुसार बीते 1 से 23 नवंबर 2025 के बीच 9 डिवीजनों के 4109 शाखा डाकघरों में से 3149 में एक भी स्पीड पोस्ट की बुकिंग नहीं हुई, यानी औसतन 76.64 फीसदी शाखाएं पूरे महीने ग्राहकों से स्पीड पोस्ट की एक भी बुकिंग नहीं ले सकीं। पलामू डिवीजन की स्थिति सबसे खराब: सबसे खराब स्थिति पलामू डिवीजन की है, जहां 769 में से 704 शाखा डाकघरों में स्पीड पोस्ट बुकिंग शून्य रही यानी शून्य बुकिंग का प्रतिशत 91.55 दर्ज हुआ, जो लोगों के रुझान में तेज गिरावट को दिखाता है। वहीं, गुमला (89.72%), गिरिडीह (85.93%), सिंहभूम (82.11%) और संताल परगना (78.98%) में भी अधिकांश बीओ निष्क्रिय रहे, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क...