देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। डाकघर में स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट बुकिंग को लेकर आमजनों के डिमांड को देखते डाक विभाग के निर्देशानुसार स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट बुकिंग का टाइमिंग जो पहले अपराह्न चार बजे तक था, अब उस समय में विस्तार किया गया है। जिसके तहत अब प्रधान डाकघर देवघर में संध्या सात बजे तक स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट बुकिंग का कार्य किया जा सकेगा। अवधि विस्तार से जिलेवासी, शहरवासी या जो भी डाक विभाग के ग्राहक हैं, जिन्हें रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करने के लिए इंतजार करना पड़ता था, उनलोगों को अवधि विस्तार से डाक विभाग द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सेवा के विस्तार का लाभ देवघरवासियों सहित अन्य लोगों को भी मिलेगा। इस बात की जानकारी देते हुए प्रधान डाकघर देवघर के डाकपाल रवि कुमार ने कहा कि पहले से ही स्पीड पोस्ट और ...