लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ गोल्फ लीग के फाइनल की तस्वीर शनिवार को साफ हो गई। रविवार को फाइनल मुकाबले में खिताब की रक्षा के लिए उतरने वाली स्पीड चार्जर्स के सामने लीजेंड्स की चुनौती होगी। मुकाबला सुबह लखनऊ गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान के लिए राम स्वरूप टाइगर्ज और प्राइम हेल्थ सिटी के मध्य खेला जाएगा। विजेता टीम को पांच लाख और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शनिवार को खेले गए गए मुकाबले में स्पीड चार्जर्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुकाबले में वापसी की। बीते 26 फरवरी को लीजेंड्स के हाथों स्पीड चार्जर्स को हार का सामना करना पड़ा था। आज स्पीड चार्जर्स ने प्राइम हेल्थ सिटी को 4-1 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। स्पीड चार्जर्स की ओर से अनुभवी खिलाड़ी राकेश सेठ और राजेश नारायण...