बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय। एनएच-31 पर अमरदीप सिनेमा हॉल के पास स्पीड कार वाश अपनी अत्याधुनिक वाशिंग तकनीक के कारण वाहन मालिकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। शहर का यह इकलौत सफाई केंद्र है जहां कारों की अत्याधुनिक तरीके से अंदर और बाहर कार की सफाई की जाती है। स्पीड कार वाश केंद्र के प्रोपराइटर जयप्रकाश ईश्वर ने बताया कि हमारे कारों की सफाई हाइटेक मशीन की जाती है। ऑटोमेटिक वैक्यूम क्लीनर मशीन से कार के अंदर सीट के नीचे से गंदगी की सफाई की जाती है। साथ ही लिफ्ट मशीन से कार को उपर उठाकर नीचे से हाइ पावर वाटर प्रेशर मशीन से उसकी सफाई की जाती है। इससे गाड़ी तो साफ होती ही है और ग्राहकों को भी संतुष्टि मिलती है। त्योहार के दौरान हमारे प्रतिष्ठान में गाड़ी साफ कराने आने वालों को विशेष लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...