बिलासपुर, नवम्बर 6 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तो 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कोरबा से बिलासुपर जा रही MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ने रास्ते में कैसे मालगाड़ी को टक्कर मार दी इसको लेकर कई सवाल कायम है। गतौरा रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच चल रही है। इस बीच शुरुआती तौर पर यह सामने आया है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने एक नहीं बल्कि कम से कम तीन बार सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से यह लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में शुरुआती जांच में निकले कुछ तथ्यों को सूत्रों के हवाले से बताया गया है। इसमें बताया गया है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने पहले पीले...