मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभिन्न न्यायालयों में चल रहे संगीन मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई कराई जाएगी। इसके लिए फिलहाल प्रत्येक अपर लोक अभियोजकों (एपीपी) को दो-दो ऐसे मामले चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश नवनियुक्त लोक अभियोजक अजय कुमार ने दिया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सत्र न्यायालयों में 40 एपीपी कार्यरत हैं। सभी को काफी संगीन दो-दो मामले चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इन मामलों की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट सौंप दी है। ऐसे दो-दो मामले को चिन्हित कर कोर्ट से जल्द निष्पादन कराया जाएगा। इसे स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई करने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से प्रार्थना की जाएगी। स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई के लिए स्वीकृत किए जाने पर ऐसे मामले के त्...