बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। चेरियाबरियापुर थाना के अर्जुन टोल के बरकुरबा पोखर के समीप अर्द्धनग्न अवस्था में एक किशोरी की लाश मिली है। आशंका है कि उसके साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर शव को फेंका गया हो। किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर से जिलेवासी स्तब्ध हैं। घटनास्थल पर शव देखने के बाद लोगों में काफी उबाल है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसकी उच्च स्तरीय जांच व आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। राजद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव संजू प्रिया ने इस घटना की निंदा करते हुए एसपी से घटना में शामिल हत्यारों की पहचान कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...