सासाराम, जुलाई 17 -- डेहरी, एक संवाददाता। अपराध पर रोकथाम लगाने व अपराधियों लगाम लगाने के उद्देश्य से शाहाबाद परिक्षेत्र के सभी जिले के एसपी व अभियोजन शाखा के साथ गुरुवार को अपने कार्यालय में डीआईजी सत्य प्रकाश ने बैठक की। बैठक में डीआईजी ने सभी एसपी से कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। ताकि अपराध करने वाले अपराध में शामिल अपराधकर्मियों में भय पैदा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...