मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हुए स्पिक मैके ने शनिवार को जानसठ क्षेत्र में नंगला मुबारिक के द गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल तथा शाहपुर के द स्काइलैंड पब्लिक स्कूल में विशाल कृष्णा के कथक नृत्य के ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए। पहली बार कथक देख रही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ये कार्यक्रम स्वप्नलोक जैसी अनुभूति दे कर गए । विशाल कृष्णा ने पारंपरिक वंदना से करते हुए दर्शकों को कथक के विभिन्न रूपों के दर्शन कराकर खूब तालियां बटोरीं। केंद्रीय युवा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित कलाकार विशाल कृष्णा ने उपज, उठान, परन , गत निकास आदि को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया । मयूर, मृग, सिंह, हाथी, सर्प आदि के गत को दर्शकों ने खूब सराहा। गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में...