मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- द एस डी पब्लिक व एम जी पब्लिक स्कूल में स्पीक मैके के कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों कार्यक्रमों में बनारस घराने की ग्यारहवीं पीढ़ी के विख्यात कथक कलाकार विशाल कृष्णा ने सब दर्शकों का मन मोह लिया। देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके द्वारा शुक्रवार को द एस. डी. पब्लिक स्कूल में कथक नृत्य के कार्यक्रम में विश्वविख्यात कथक नृत्य कलाकार विशाल कृष्णा ने उठान, आमद ओर परण की प्रस्तुति की, साथ ही सम और विषम संख्याओं को तबले के साथ लयबद्ध किया। प्रसिद्ध कथक गुरु स्व. सितारा देवी के पौत्र विशाल कृष्णा ने अपने नृत्य में घोड़े की चाल को तबले के साथ प्रदर्शित किया व दोस्तों के साथ गेंद खेलने का बड़ा ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्या नीलम महाना व चंचल सक्सेना की उपस्थिति में कल...