संवाददाता, जून 24 -- यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट के छात्र में अपनी मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए उसने मां के शव को दीवान (बेड) में भरकर बंद कर दिया। स्कूल से लौटने के बाद जब छोटे बेटे ने मां के बारे में पूछताछ की तो बड़ा बेटा घबराकर मौके से भागने लगा। शोर मचाने पर इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में मां की हत्या का राज खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। महिला की सांसे चल रही थीं आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, आरोपित बेटे से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया की मां ने स्पीकर तोड़ दिया था इसलिए मार दिया। रावतपुर की रहने वाली महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। महिला का बड़ा...