नई दिल्ली, मई 27 -- प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को निकालकर तृप्ति डिमरी को फाइनल कर दिया है। तृप्ति और संदीप ने सोशल मीडिया पर इस बात को कन्फर्म कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका को इस फिल्म के लिए मोटी फीस मिल रही थी वो भी 20 करोड़ के करीब। वहीं अब जो रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक, दीपिका के मुकाबले में तृप्ति की फीस काफी कम है।कितनी है फीस तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये ले रही हैं। वैसे तो मेकर्स या तृप्ति की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिश्यल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन अगर यह रिपोर्ट सही है तो दीपिका के मुकाबले यह काफी कम फीस है। बता दें कि तृप्ति, संदीप के साथ फिल्म एनिमल में साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति और रणबीर कपूर के बोल्ड सीन काफी काफी ...