नई दिल्ली, जून 6 -- दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले ही फिल्म स्पिरिट से बाहर हुई हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्ट स्पिरिट जिसमें प्रभास भी लीड रोल में थे, उसमें से दीपिका के बाहर होने की वजह थी उनकी कंडिशन 8 घंटे काम करने की। अभी यह खबर चर्चा में थी ही कि अब खबर आ रही है कि दीपिका कल्कि 2 से भी बाहर होने वाली हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में भी उनके को-स्टार प्रभास ही थे।क्यों छोड़ सकती हैं फिल्म बॉलीवुड मोबी इंस्टाग्राम पेज की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका के जो कम घंटे काम करने की डिमांड है मां बनने के बाद, उससे सेट पर फ्रिक्शन हो रहे हैं। कल्कि 2 के मेकर्स इस वजह से उनका रोल कम कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि संदीप ने दीपिका को फिल्म से इसलिए निकाला क्योंकि एक्ट्रेस...