नई दिल्ली, जनवरी 1 -- प्रभास की फिल्म स्पिरिट पिछले साल यानी 2025 में काफी सुर्खियों में रही थी। अब नए साल के शुरुआत के साथ फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है जो रिलीज के साथ छा गया है। पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी साथ में दिख रहे थे। इतना ही नहीं प्रभास का इसमें सबसे अलग अवतार नजर आ रहा है।क्या है पोस्टर में पोस्टर में आप देखेंगे कि प्रभास ने व्हाइट कलर का पजामा पहना है और वह शर्टलेस हैं। उनकी पीठ पर कई चोट भी लगी हैं। वहीं तृप्ति ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है और वह प्रभास की सिगरेट जला रही हैं। फोटो शेयर कर संदीप ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा...देखें आपका अजानुबहू। हैप्पी न्यू ईयर 2026...स्पिरिट फर्स्ट लुक।'प्रभास-संदीप की पहली फिल्म बता दें कि स्पिरिट के जरिए पहली बार प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा साथ में...