मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- एंबिएंस एकेडमी में स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने विविध धुनों से विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया। विश्व प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी जो विविध सम्मानों तथा उपाधियों से सुशोभित है, ने एंबिएंस एकेडमी में अपना सुंदर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। तबला पर उनका साथ श्री रजनीश मिश्रा ने दिया, जो स्वयं एक विख्यात तबला वादक है। दोनों कलाकारों की जुगलबंदी से विद्यालय प्रांगण प्रसन्न हो झूम उठा। उन्होंने शुद्ध सारंग राग प्रस्तुत किया। इससे पूर्व उन्होंने बताया कि राग हमारे देवता स्वरूप हैं, उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया जाता है। इस प्रक्रिया को आलाप कहा जाता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता ने दोनों कलाकारों का विद्या...