कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, पनकी में स्पिक मैके ने मोहिनीअट्टम नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। देश की प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ दीप्ति ओमचारी भल्ला ने मोहनी अट्टम नृत्य प्रस्तुत किया। आरंभ प्रधानाचार्या सुषमा सक्सेना और डॉ दीप्ति ओमचारी भल्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ दीप्ति जी ने भावपूर्ण अभिव्यक्ति और उत्कृष्ट नृत्य तकनीक से छात्रों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। उप प्रधानाचार्या रति गुप्ता जी ने डॉ दीप्ति जी और उनके साथी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...